श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
सर्वभूतस्थितं यो मां भजत्येकत्वमास्थितः ।
सर्वथा वर्तमानोऽपि स योगी मयि वर्तते ॥
पद पदार्थ
सर्व भूत स्थितं मां – मैं जो सभी आत्माओं में उपस्थित हूँ (पहले बताए गए योग की स्थिति में समानता को देखते हुए)
एकत्वं आत्स्थितः – समता का पालन करना (ज्ञान का संकुचन किये बिना)
य: – जो कोई
भजति – मुझे देखता है
स: योगी – वह योगी
सर्वथा वर्तमान: अपि – किसी भी अवस्था में (योग अभ्यास पूरा करने के बाद भी)
मयि वर्तते – मुझमें निवास करता है (सभी आत्माओं के साथ मेरी समानता)
सरल अनुवाद
जो कोई मुझे सभी आत्माओं में उपस्थित देखता है और सभी आत्माओं और मेरे बीच समानता (ज्ञान के संकुचन के बिना) देखता है, वह योगी चाहे किसी भी अवस्था में हो, मुझमें निवास करता है।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/6-31/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org