१०.१६ – वक्तुम् अर्हस्यशेषेण

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय १०

<< अध्याय १० श्लोक १५

श्लोक

वक्तुम् अर्हस्यशेषेण दिव्या ह्यात्मविभूतयः।
याभिर्विभूतिभिर्लोकान् इमांस् त्वं व्याप्य तिष्ठसि ॥

पद पदार्थ

याभि: विभूतिभि: – उन महिमाएँ जिनसे
इमां लोकान् – इन समस्त लोकों
त्वं – आप
व्याप्य तिष्ठसि – व्याप्त होकर चमक रहे हैं
दिव्या: आत्मविभूतयः – वे अद्भुत महिमाएँ जो आपके लिए अद्वितीय हैं
(ता – उन्हें )
अशेषेण वक्तुम् अर्हसि हि – किसी को भी बिना लुप्त, आप ही प्रकट करें

सरल अनुवाद

अद्भुत महिमाएँ जो आपके लिए अद्वितीय हैं, उनमें से किसी को भी बिना लुप्त, आप ही उन्हें प्रकट करें , उन महिमाएँ जिनसे आप इन समस्त लोकों में व्याप्त होकर चमक रहे हैं |

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय १० श्लोक १७

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-16/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org