श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
सद्भावे साधुभावे च सदित्येतत्प्रयुज्यते।
प्रशस्ते कर्मणि तथा सच्छब्दः पार्थ युज्यते।।
पद पदार्थ
पार्थ – हे कुन्तीपुत्र!
सत् इति एतत् – सत् शब्द
सद्भावे – “एक वस्तु जो है” का संकेत देना
साधुभावे च – और “एक अच्छी वस्तु ” का संकेत देना
प्रयुज्यते – कहा गया है (सामान्य शब्दों में और वेदों में भी)
तथा – इसी प्रकार
प्रशस्ते कर्मणि – सांसारिक शुभ कार्यों
सच्छब्दः – “सत्” शब्द
युज्यते – का प्रयोग किया जाता है
सरल अनुवाद
हे कुन्तीपुत्र! कहा गया है कि सत् शब्द “एक वस्तु जो है” और “एक अच्छी वस्तु” का संकेत देता है। इसी प्रकार, “सत्” शब्द का प्रयोग सांसारिक शुभ कार्यों को इंगित करने के लिए भी किया जाता है ।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/17-26/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org