श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
योऽन्त: सुखोऽन्तरारामस् तथान्तर्ज्योतिरेव य: ।
स योगी ब्रह्मनिर्वाणं ब्रह्मभूतोऽधिगच्छति ।।
पद पदार्थ
य: – वह व्यक्ति
अन्त:सुख: ( एव ) – केवल आत्मानंद का आमोद
य: अन्तराराम: ( एव ) – (वह व्यक्ति ) जो केवल वही आनंद का निवास स्थान है
तथा – उसी प्रकार
य: – वह व्यक्ति
अन्तर्ज्योति एव – केवल वही आनंद को साधन मानकर
ब्रह्म भूत: – आत्मा के शुद्धतम स्थिति को प्राप्त करके
स: योगी – वह कर्म योगी
ब्रह्म निर्वाणं – आत्मानंद का परम सुख
अधिगच्छति – प्राप्त करता है
सरल अनुवाद
जो कर्म योगी केवल आत्मानंद का आमोद करता है ; जिसे केवल वही, आनंद का निवास स्थान है और जिसे केवल वही आनंद का साधन है ; वह कर्म योगी, आत्मा के शुद्धतम स्थिति को प्राप्त करके आत्मानंद का परम सुख को प्राप्त करता है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/5-24/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org