६.४७ – योगिनामपि सर्वेषाम्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ६

<< अध्याय ६ श्लोक ४६

श्लोक

योगिनामपि सर्वेषां मद्गतेनान्तरात्मना ।
श्रद्धावान्भजते यो मां स मे युक्ततमो मतः ॥

पद पदार्थ

योगिनां – पहले बताए गए योगियों से भी महान
अपि सर्वेषां – और अन्य सभी जैसे तपस्वियों
मद्गतेन अंतरात्मना – मुझमें लगे मन से
श्रद्धावान् – इच्छा रखना (मुझ तक पहुँचने की)
य: मां भजते – जो मेरा ध्यान करता है
स:- वह
युक्ततमा:- सबसे महान
मे मतः – मुझसे माना जाता है

सरल अनुवाद

जिसका मन  मुझमें लगा हुआ है, जो मुझ तक पहुँचने की इच्छा रखता है और मेरा ध्यान करता है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा माना जाता है क्योंकि वह पहले बताए गए योगियों और तपस्वियों जैसे सभी लोगों से महान  है।

अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुजदासी

>> अध्याय ७

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/6-47/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org