९.२५ – यान्ति देवव्रता देवान्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ९

<< अध्याय ९ श्लोक २४

श्लोक

यान्ति देवव्रता देवान्पितॄन्यान्ति पितृव्रता: |
भूतानि यान्ति भूतेज्या यान्ति मद्याजिनोऽपि माम् ||

पद पदार्थ

देवव्रता – जिन्होंने प्रतिज्ञा की है कि,” हम देवताओं ( जैसे इन्द्र आदि ) के प्रति यज्ञ करेंगे “
देवान् – देवताओं तक
यान्ति – पहुँचते हैं ;
पितृव्रता – जिन्होंने प्रतिज्ञा की है कि,” हम पूर्वजों के प्रति यज्ञ करेंगे “
पितॄन् – पूर्वजों तक
यान्ति – पहुँचते हैं ;
भूतेज्या – जिन्होंने प्रतिज्ञा की है कि,” हम भूतों (प्रेतों ) के प्रति यज्ञ करेंगे “
भूतानि – भूतों तक
यान्ति – पहुँचते हैं ;
मद्याजिन अपि – (उन यज्ञों के द्वारा) जो मेरी पूजा करते हैं
मां यान्ति – मुझे प्राप्त होते हैं |

सरल अनुवाद

जिन्होंने प्रतिज्ञा की है कि,” हम देवताओं ( जैसे इन्द्र आदि ) के प्रति यज्ञ करेंगे ” , वे देवताओं तक पहुँचते हैं ; जिन्होंने प्रतिज्ञा की है कि,” हम पूर्वजों के प्रति यज्ञ करेंगे ” , वे पूर्वजों तक पहुँचते हैं ; जिन्होंने प्रतिज्ञा की है कि,” हम भूतों (प्रेतों ) के प्रति यज्ञ करेंगे ” , वे भूतों तक पहुँचते हैं ; (उन यज्ञों के द्वारा) जो मेरी पूजा करते हैं वे मुझे प्राप्त होते हैं |

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ९ श्लोक २६

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/9-25/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org