३.३८ – धूमेनाव्रियते वह्निर्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ३

<< अध्याय ३ श्लोक ३७

श्लोक

धूमेनाव्रियते वह्निर् यथादर्शो मलेन च।
यथोल्बेनावृतो गर्भस् तथा तेनेदमावृतम्॥

पद पदार्थ

वह्नि: – अग्नि
यथा धूमेन आव्रियते – जैसे धुआँ से व्याप्त है
आदर्श: – दर्पण
यथा च मलेन ( आव्रियते ) – जैसे धूल से व्याप्त है
गर्भ: – गर्भ
यथा च उल्बेन – उल्ब की तरह
आवृत: – व्याप्त है
तथा – उसी तरह
तेन – वासनाओं से
इदं – ये सारे चेतन ( जीवात्मा )
आवृतम् – व्याप्त है

सरल अनुवाद

जिस प्रकार अग्नि धुआँ से व्याप्त है, दर्पण धूल से व्याप्त है, गर्भ उल्ब से व्याप्त है, उसी प्रकार वासना वासना इस चेतनायों ( जीवात्माओं ) के समूह में व्याप्त है |

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ३ श्लोक ३९

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/3-38/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org