श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
दोषैरेतैः कुलघ्नानां वर्णसङ्करकारकैः ।
उत्साद्यन्ते जातिधर्माः कुलधर्माश्च शाश्वताः ৷৷
पद पदार्थ
कुलघ्नानां – जिसने कुल को नष्ट किया है
वर्णसङ्करकारकैः – जिससे वर्णों में मिश्रण हो जाता है
ऐतै: दोषै: – इन दोषों के कारण
शाश्वताः – शाश्वत
जातिधर्माः – वर्णों के पारम्परिक नियम तथा धर्म [ जैसे ब्राह्मण वर्ण ]
कुलधर्मा: च – कुलों के पारम्परिक नियम तथा धर्म
उत्साद्यन्ते – टूट/नष्ट हो जाते हैं
सरल अनुवाद
कुल को नष्ट करने वालों तथा वर्णों में मिश्रण लाने वालों के इन दोषों के कारण , वर्णों के औरकुलों के शाश्वत, पारम्परिक नियम तथा धर्म [ जैसे ब्राह्मण वर्ण ] टूट/नष्ट हो जाते हैं |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/1-43/
संगृहीत- http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org