श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेबरम् ।
यः प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशयः ॥
पद पदार्थ
अन्त काले च – अंतिम क्षणों में भी ( वांछित परिणाम प्राप्त करते समय)
य: – जो कोई
मामेव स्मरन् – मुझको ( उसके वांछित परिणाम के साथ ) स्मरण करता हुआ
कलेबरम् त्यक्त्वा प्रयाति – अपना शरीर त्याग देता है
स: – वह
मद्भावं याति – मेरे भाव को प्राप्त करता है
अत्र – इसमें
संशयः न अस्ति – संदेह नहीं है
सरल अनुवाद
जो कोई मुझको ( उसके वांछित परिणाम के साथ ) स्मरण करता हुआ अपना शरीर त्यागता है अंतिम क्षणों में भी ( वांछित परिणाम प्राप्त करते समय) मेरे भाव को प्राप्त करता है; इसमें कोई संदेह नहीं है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/8-5/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org