३.३६ – अथ केन प्रयुक्तोऽयं

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ३

<< अध्याय ३ श्लोक ३५

श्लोक

अर्जुन उवाच
अथ केन प्रयुक्तोऽयं पापं चरति पूरुषः।
अनिच्छन्नपि वार्ष्णेय बलादिव नियोजितः॥

पद पदार्थ

अर्जुन उवाच – अर्जुन कहा
वार्ष्णेय – हे कृष्ण , वृष्णिवंशी !
अयं – वह मनुष्य जो ज्ञान योग करने का प्रयत्न करता है
अनिच्छन्नपि – लौकिक सुखों में रूचि न होते हुए भी
केन प्रयुक्त: – किस कारण से उत्तेजित होकर
बलात् नियोजितः इव – जैसे उसके इच्छा के विरुद्ध विवश किया हो
पापं – लौकिक सुखों में लगाव का पाप
चरति – कर रहा है ?

सरल अनुवाद

अर्जुन ने पूछा – हे कृष्ण , वृष्णिवंशी ! किस कारण से उत्तेजित होकर, वह मनुष्य जो ज्ञान योग करने का प्रयत्न करता है , जो लौकिक सुखों में रूचि न होते हुए भी, लौकिक सुखों में लगाव का पाप कर रहा है, जैसे उसके इच्छा के विरुद्ध उसे विवश किया हो ?

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ३ श्लोक ३७

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/3-36/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org