श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
यस्त्विन्द्रियाणि मनसा नियम्यारभतेSर्जुन ।
कर्मेन्द्रियैः कर्मयोगमसक्तः स विशिष्यते ॥
पद पदार्थ
अर्जुन – हे अर्जुन!
य : तु – वह व्यक्ति
मनसा – मन के साथ (जो आत्मा पर केंद्रित है)
इन्द्रियाणि – इंद्रियों को
नियम्य – उन्हें शास्त्र द्वारा निर्मित कर्मों में शामिल करना (जो उनके लिए स्वाभाविक है)
असक्तः – परिणाम से संबद्धित हुए बिना
कर्मेन्द्रियै: – कर्मेन्द्रियों के माध्यम से जो कर्मों की ओर झुकते हैं
कर्मयोगम् आरभते – कर्म योग शुरू करता है
स:- वह
विशिष्यते – महान है (ज्ञान योग में लगे व्यक्ति से)
सरल अनुवाद
हे अर्जुन! जो मन (जो आत्मा पर केंद्रित है) को कर्मेन्द्रियों के माध्यम से शास्त्र द्वारा निर्धारित कर्मों में (जो उसके लिए स्वाभाविक है), इंद्रियों को संलग्न कर रहा है ; जो परिणामों से जुड़े बिना कार्यों की ओर झुकता है और कर्म योग शुरू करता है, वह व्यक्ति (ज्ञान योग में लगे व्यक्ति से) महान है।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/3-7/
संगृहीत- http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org