श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
परस्तस्मात्तु भावोऽन्योऽव्यक्तोऽव्यक्तात्सनातन : |
य: स सर्वेषु भूतेषु नश्यत्सु न विनश्यति ||
पद पदार्थ
तस्मात् अव्यक्तात् – अचेतन (असंवेदनशील) से , जिसे “अव्यक्तम्” के नाम से जाना जाता है
पर: – बड़ा होना
अन्य: – अलग होना
भाव: – पदार्थ
अव्यक्त: – समझ से बाहर (किसी भी प्रमाण के माध्यम से)
सनातन:- शाश्वत
सर्वेषु भूतेषु नश्यत्सु न विनश्यति य: – जो तब भी बना रहता है जब सभी तत्त्व उनके कारण और प्रभाव दोनों, नष्ट हो जाते हैं
स:- वह है
सरल अनुवाद
लेकिन वह अचेतन (असंवेदनशील) से एक बड़ा और अलग पदार्थ है जिसे “अव्यक्तम्” के नाम से जाना जाता है, वह (किसी भी प्रमाण के माध्यम से) समझ से बाहर है , शाश्वत है और वह तब भी बना रहता है जब सभी तत्त्व उनके कारण और प्रभाव दोनों, नष्ट हो जाते हैं |
अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/8-20/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org